Close

Jan Aushadhi Day

Publish Date : 07/03/2020

रूद्रपुर 07 मार्च- जन औषधी दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय रूद्रपुर के सभागार मे देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के आम नागरिको को अपने मन की बात में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र मे सस्ती दवाई के बारे मे बताते हुए कहा कि आज देश मे इस औषधी केन्द्र से 01 करोड से अधिक लोगो को लाभ मिला। उन्होने कहा कि जन औषधी केन्द्र मे 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत लोगो को दवाईयो पर होती है। उन्होने कहा कि इस बचत से आज पूरे देश मे लगभग 2.5 करोड की बचत हुई है जो देश व प्रत्येक नागरिक के हित मे एक अच्छी शुरूआत है। उन्होने कहा कि आज पूरे देश मे 6000 से अधिक जन औषधी केन्द्र खोल दिये गये है। आगे भी जन औषधी केन्द्र को दूरस्त क्षेत्रो मे भी खोला जायेगा। उन्होने कहा जन औषधी केन्द्र के संचालको को भी बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानमंत्री द्वारा असम, गोवाहाटी, देहरादून, बनारस, पूणे, जम्मू कश्मीर, बिहार के लोगो से भी जन औषधी केन्द्रो के बारे मे जानकारी ली व लोगो द्वारा जन औषधी केन्द्रो से मिल रहे लाभ की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री द्वारा देहरादून के जन औषधी केन्द्र के संचालक मुकेश अग्रवाल से जन औषधी केन्द्र के लाभ आदि की जानकारी ली। उन्होने देहरादून की दीपा शाह से भी अब तक जन औषधी केन्द्र से अपने ईलाज के लिए लगातार दवाईया लेने के उपरान्त उनके स्वास्थ का भी हाल पूंछा। उन्होने आम नागरिक, मीडिया, आशा कार्यकत्री, एएनएम एवं अन्य संस्थाओ से भी जन औषधी केन्द्र का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्रीजी के सार्थक प्रयासो से आज पूरे देश मे जो आम आदमी मंहगी दवाईयो के बोझ से दबे हुए थे, उनको देखते हुए जन औषधी केन्द्रो का निर्माण किया गया। उन्होने कहा कि जन औषधी केन्दो पर जेनरिक दवाईया दी जाती है जो बाजार भाव से सस्ती होती है। उन्होने चिकित्सा से जुडे सभी अधिकारियो को निर्देश दिये है कि दूरस्थ क्षेत्रो मे कैम्प लगाकर लोगो को जन औषधी केन्द्रो के बारे मे जानकारी दी जाए ताकि आम आदमी जन औषधी केन्द्र का लाभ ले सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना पूरे देश को रोगमुक्त बनाना है।
इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसीएमओ उदय शंकर, एसडीएम मुक्ता मिश्र के साथ ही जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890