International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking

रूद्रपुर 26 जून- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर द्वारा International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking के अवसर पर प्रातः 11ः00 बजे से नशा मुक्ति केन्द्र जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल, रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगर में एक माइक्रो लीगल लिट्रेसी कैम्प/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैम्प का संचालन कर रहे पैनल अधिवक्ता श्री रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि नशा क्या है और किस तरह से नशे से बचा जा सकता है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलायी जा रही मुहिम जानकारी प्रदान की गयी। यह भी बताया कि एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 37 के अन्र्तगत सभी अपराध संज्ञेय और अजमानतीय है। इसमें अधिकतम 20 साल का कठोर करावास तथा दो लाख के जुरमाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त स्थायी लोक अदालत, ऊधमसिंह नगर के सदस्य श्री उमेश जोशी द्वारा भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर, नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया।
इस दौरान डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, जिला क्षय नियन्त्रक अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, श्री सुधीर कुमार एन्टी ड्रग टाॅस्क फोर्स, श्री राजेश पाण्डेय, डाॅ0 श्वेता दीक्षित, नशा मुक्ति केन्द्र, जिला अस्पताल रूद्रपुर श्रीमती सुभसिनी द्विवेदी ,सदस्य स्थायी लोक अदालत, श्रीमती इन्द्रा मिश्रा, ईम्पार्ट एन0जी0ओ0 तथा प्राधिकरण की ओर से श्री ललित कर्नाटक, श्री आमोद कुमार पाण्डेय व केशव सिंह आदि उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890