Close

Interaction and discussion was held in the Vikas Bhavan auditorium with the corn buyer / companies, farmer and scientists by the Collector Smt. Ranjana Rajguru

Publish Date : 23/01/2021
IMG_0760da

रूद्रपुर 23 जनवरी,2021- ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप में मक्का फसल को विकसित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि प्रसार एवं प्रौद्योगिकी मिशन (छड।म्ज्) आत्मा परियोजना के सौजन्य से मक्का क्रेता/कम्पनियों, कृषक वैज्ञनिकों एवं कृषको के साथ जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संवाद एवं विचार विमर्श किया गया। कृषको द्वारा गोष्टी में मक्का का मूल्य निर्धारित एवं स्थानीय स्तर पर उत्पादित मक्के को सरलता से खरीदने की बात रखी। उन्होने कहा कि कम्पनियों द्वारा स्थानीय उत्पाद मक्के को न खरीदते हुये बाहरी उत्पाद को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कम्पनी एवं कृषकों से कहा कि हमें आपस में ताल-मेल के साथ कार्य करना होगा तभी किसान को लाभ मिल सकता है। उन्होने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है साथ ही किसान देश की उन्नति का मार्ग होता है इस लिये हमें किसान के हित में कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि किसान द्वारा उत्पादित उत्पाद का उचित मूल्य मिलें। उन्होने कहा कि कम्पनी, कृषक के बीच जो भी समस्याएं बनी है उसे हम सभी को साकारात्मक दृष्टि से समाधान करना होगा। उन्होने कहा कि किसानों की जो भी समस्या होगी उसके निस्तारण के लिये मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये ताकि किसान अपनी मक्का क्रय-विक्रय एवं अन्य सम्बन्धित समस्याओं को दर्ज कर सकें व उनका शीघ्र समाधान किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित कम्पनियों एवं कृषकों से कहा कि जो भी निर्णय बैठक में लिया गया है। उस पर सभी अमल करें। उन्होने कहा कि कृषकों एवं कम्पनियों के बीच किस प्रकार से एक सरलीकरण प्रक्रिया बने इसके लिये शीघ्र सम्बन्धित कम्पनियों के प्रबन्धकों के साथ वार्ता भी की जायेगी। उन्होने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है उन सभी का पालन हो। उन्होने कहा कि सम्बन्धित
कम्पनियों द्वारा किसानो को अस्वस्थ किया गया कि बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर ही मक्का की खरीद की जायेगी। उन्होने कहा कि किसान की सुविधा के लिये कम्पनी में मक्का खरीदने के लिये टोकन प्रणाली की सुविधा की जायेगी ताकि किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी किसान को न हो इसके लिये उचित व्यवस्था कम्पनी में बनायी जायेगी व प्रयास किया जायेगा कि स्थानीय मक्का उत्पाद को ही वरियता दी जायेगी। उन्होने कहा कि किसानों के हित में जो भी सम्भव होगा उसे पुरा करने का प्रयास किया जायेगा।
इस आवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, वरिष्ठ शोध अधिकारी पंतनगर डा0 अमित भटनागर, प्राध्यापक एवं समन्वयक मक्का पंतनगर डा0 राजेश प्रताप सिंह, गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट लि0 के प्लान्ट हेड आरके गुप्ता, राकेट इण्डिया प्रा0लि0 के बीपी सिंह, पाईनियर सीड्ड से रोहित मलिक, राजीव चैधरी, एनएसएल सीड्स से विनोद कुमार सिंह, अपरपाल गंगवार के प्रतिनिधि, कृषक ठा0 जगदीश सिंह, ज्ञाप प्रकाश सिंह, बिशन सिंह, रविन्द्रनाथ, कुवंरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, ज्ञान प्रकाश दूबे, आशोक कुमार राय, हरिश्चन्द्र गंगवार, आदि उपस्थित रहे।
——————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com