Close

Inspection of Bagwada Mandi by District Magistrate / District Election Officer Dr. Neeraj Khairwal

Publish Date : 03/04/2019
Inspection of Bagwada Mandi by District Magistrate
रूद्रपुर  02 अप्रेल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज
बगवाडा मण्डी का निरीक्षण कर सभी एआरओ व अन्य नोडल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए बगवाडा मे बने स्ट्राम रूम मे आज से कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट की सीलिंग कार्य सम्बन्धित विधानसभाओ के एआरओ की देख-रेख मे शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा सभी एआरओ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस कार्य को करे। उन्होने कहा सीलिंग के कार्यो को प्रत्याशी या उनके एजंेट भी देख सकते है। जनपद के 1402 मतदान केन्द्रो हेतु कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपेट की सीलिंग कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा सीलिंग से पूर्व सभी ईवीएम मे माॅक पोल अवश्य किया जाए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा 05 प्रतिशत ईवीएम मे एक-एक हजार माॅक पोल किये जाए। उन्होने कहा माॅक पोल की प्रक्रिया को सभी अभिकर्ताओ को समझाया जाए। उन्होने कहा सभी एआरओ इन कार्यो को अपनी देख-रेख मे कराये इस कार्य मे बिल्कुल भी जल्दबाजी न करे। जिलाधिकारी ने सुरक्षा अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा स्ट्रांग रूम मे वही कार्मिक व एजेंट जायंेगे जिनकी सूची सम्बन्धित एआरओ सुरक्षा अधिकारियो को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा स्ट्रांग रूम मे जो भी व्यक्ति प्रवेश करेगा, उसके हस्ताक्षर व समय पंजिका मे दर्ज कराये जाए। उन्होने कहा स्ट्रांग रूम मे हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है यदि एआरओ कही पर और सीसीटीवी कैमरे की आवश्कता समझते है, उन स्थानो पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए।
      इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, नोडल अधिकारी ईवीएम रूची रयाल, एआरओ हिमांशु खुराना, एपी बाजपेयी, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, विवेक प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890