Inspect the Integrated Control Room and ITWar Room and give necessary instructions to the deployed officers
Publish Date : 19/03/2019

रूद्रपुर 19 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम व आईटीवार रूम का निरीक्षण कर तैनात अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते कहा कंट्रोल रूम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जो अभी भी कम है, उन्हे पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने कहा यह कंट्रोल रूम 24ग्7 की तर्ज पर कार्य करेगा। उन्होने कहा सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता से कार्य करे। उन्होने कहा कंट्रोल रूम के नम्बरो मे जो भी निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी/सुझाव देते है, उनके नाम रजिस्टर मे दर्ज किये जाए। आईटीवार रूम मे सभी प्रकार की शिकायतो की मानिटरिंग व सी-विजिल एप पर आ रही हर विधानसभा की अलग-अलग आदर्श आचार संहिता की शिकायतो का संज्ञान भी लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
बैठक मे नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एमसीएमसी मयूर दीक्षित, नोडल अधिकारी सिंगल विंडो सिस्टम पंकज उपाध्याय, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम एनएस नबियाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890