Close

Indoor Multipurpose Sports Hall was inaugurated by Education and Sports Minister Arvind Pandey

Publish Date : 18/11/2019

गूलरभोज/गदरपुर 17 नवम्बर- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूल्हा मे राज्य सैक्टर के अन्तर्गत 376.58 लाख की लागत से बने इण्डोर बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का उद्घाटन शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होने कहा प्रदेश मे खेल प्रतिभाओ को आगे बढाने के लिए राज्य सरकार खेल के क्षेत्र मे अनेक कार्य कर रही है ताकि यहां की प्रतिभाएं खेल क्षेत्र मे अभ्यास कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होने कहा राज्य सरकार राज्य के खिलाडियो के सुरक्षित भविष्य के प्रति कटिबद्ध है। यहां के खिलाडी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके, सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उपलब्ध संसाधनो के सापेक्ष उनको सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा हरिपुरा बौर जलाशय को भी पर्यटन क्षेत्र के रूप मे विकसित किया जा रहा है यहां जल क्रीडा की अपार सम्भानाए है। उन्होने कहा जो भी जनप्रतिनिधि चुन कर आये है वह सभी मिल-जुल कर विकास की धारा को आगे बढाए।
पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा खेल मंत्री ने इस क्षेत्र के लिए खेल के क्षेत्र मे अनूठी पहल की है इसका लाभ क्षेत्रवासियो के साथ-साथ राज्य के अन्य खिलाडियो को भी मिलेगा। उन्होने बच्चो से आह्वान करते हुए कहा वह नशे की लत की ओर न भागे बल्कि खेलो मे अपना नाम रोशन करे। इस अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहूती देने वाले शहीदो के परिजनो को भी सम्मानित किया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के सीएसआर मद से जनपद की मेघावी छात्राओ को 200 साईकिले वितरित की गई। इस अवसर पर इण्डोर गेम स्टेडियम मे कबड्डी मैच का सुभारम्भ भी किया गया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, चेयरमेन गदरपुर गुलाम गौस, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्षा सीमा सरकार, गूरलरभोज की अनिता दूबे, ब्लाक प्रमुख श्रीमती पूनम रानी, अतुल पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, एएसपी जगदीश चन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, उप निदेशक शक्ति सिह, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्धकी, लाईजनिंग आफिसर एसपीएस नेगी, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के कमल, उत्तम दत्ता, प्रयाग दत्त काण्डपाल, कंुवर सिंह राणा, मदन पांडे, रमेश कोश्यारी, अजय राजपूत, हिमंाशु गोस्वामी, दीपा गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur