Inauguration of the Career Counseling Workshop of girls under the centrally funded Nirbhaya Fund Scheme by the Women Empowerment and Child Development Department

रूद्रपुर 04 फरवरी 2020- विकास भवन सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्र पोषित निर्भया फण्ड योजना के अन्तर्गत छात्राओं की कैरियर कांउन्सलिंग कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने का आज छात्र-छात्राओ को कैरियर काउन्सलिंग की आवश्यकता है ताकि वे सुनहरे भविष्य चुन सकें। उन्होने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा अपने रूचि के अनुसार ही योजनावद्ध तथा समयवद्ध तरीके से परीक्षाओ की तैयारी करें। उन्होने कहा आज विभिन्न क्रिया कलापों खेल,गायन, वादन, नृत्य,आर्ट,लेखन आदि में भी रूची के अनुसार अपना भविष्य चुन सकते है। उन्होने कहा जो अच्छा कार्य करते है उनकी पूरे समाज में इज्जत होती है। उन्होने कहा कैरियर कांउन्सलिंग के लिये जनपद में पोर्टल बनाया जायेगा जिसमे सुझाओं के साथ प्राप्त होने वाले प्रश्नो के उत्तर भी बताये जायेगें।
कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा प्रशासनिक सम्बन्धि सेवाओ में अपनी रूची के अनुसार ही परीक्षा के लिये विषय चुनने चाहिये। इसमे तैयारियो में सुविधा होती है। उन्होने कैरियर कांउन्सलिंग के दूरगामी परिणाम होते है। उन्होने कहा मेहनत हमेशा रंग लाती है। अपनी प्रतिभा के अनुसार ही अपना कैरियर चुने। उन्होने कहा पुलिस फोर्स में भी 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित होते है। महिलाएं संवेदनशील होती है वह अपना कैरियर फोर्स में भी चुन सकती है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी गयी। उन्होने स्वरोजगार के सम्भावनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,मुख्य चिकित्साधिकारी शैलजा भट््ट,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास हिमांशु जोशी आदि ने भी कैरियर कांउन्सलिंग की जानकारी दी।
कार्यशाला में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय महिला खिलाडियो में कु0 सिमरन कौर,कु0 दिव्या गोस्वामी,कु0 प्रगति दुम्का,कु0 शिवानी,कु0 सरीता,कु0 समना बिष्ट,कु0 पूजा यादव,कु0 गुरप्रीत कौर,कोमल बत्रा,श्रीमती हरनीत कौर,कु0 सुपर्णा,कु0 शानया शुक्ला,कु0 निकिता गौतम,कु0 शीला डे,डा0 रजनीश,कु0 खुशबु यादव,कु0 आसीन खान,कु0विशाखा,कु0 तारा पाटनी व कु0 कौशल्या को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,सनातन धर्म डिग्री कालेज,जीजीआईसी फाजलपुर महरोला,सुरजमल डिग्री कालेज किच्छा व गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की छात्राएं उपस्थित थी।
– – –