Close

In view of the upcoming General Assembly Election-2022, with the aim of making the parents aware and providing them facilities/information, District Magistrate/District Election Officer, Mr. Yugal Kishore Pant inaugurated the Matdata Facilitation Center by cutting the tape at Vikas Bhawan

Publish Date : 17/12/2021
cgkh

रूद्रपुर 16 दिसम्बर,2021- आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मातदाताओं को जागरूक करने एवं उनको सुविधा/जानकारी देने के उद्देश्य से आज विकास भवन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने मातदाता सुविधा केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति अगर सरकारी कार्यालय आता है तो मातदाता सुविधा केन्द्र में आकर मातदाता सूची में अपना नाम देख सकता है इसके अलावा यदि मातदाता सूची मे कोई त्रुटि है तो उसके निस्तारण के लिए आवेदन भी कर सकता है या निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि इससे आम नागरिकों को प्रोत्साहन भी मिलेगा एवं जब भी निर्वाचन होगें तो प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का सही प्रयोग कर सके। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ’’मेरा वोट मेरा अधिकार हस्ताक्षर’’ बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर भी किये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।

——————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar