In view of the transition of Covid-19, on the initiative of District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal, today the Rapid Covid-19 test of officers and employees in the Collectorate was done under the supervision of Health Department officials.
Publish Date : 15/07/2020
रूद्रपुर-14 जुलाई- कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की पहल पर आज कलेक्ट्रेट मे अधिकारियो व कर्मचारियों का रैपिड कोविड-19 टैस्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की देख-रेख मे किया गया। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया आज 120 से अधिक अधिकारियो/कर्मचारियो का रैपिड कोविड-19 टैस्ट किया गया।
कोविड टैस्ट हेतु स्वास्थ विभाग के सुरेन्द्र गुप्ता, हिमांशु बिष्ट, अरूण मंडल व आशा उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com