In view of the transition of Covid-19, during the lockdown, there should be no disruption in the study of the students in the government schools, District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal came online today from the teachers to teach the students online / offline

रूद्रपुर 08 जून-कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन के दौरान राजकीय विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं की पढाई मे कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, विद्यार्थियों को आॅनलाईन/आॅफलाईन पढाने के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल आज शिक्षकों से आॅनलाईन रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने कहा विद्यार्थियों की पढाई को सुचारू करने के लिए शिक्षकों एवं एनजीओ के माध्यम से जिला प्रशासन की पहल पर अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन, एसएनएस फाउन्डेशन व डायट आदि द्वारा आॅनलाईन और आॅफलाईन माध्यमों से शिक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा पहले चरण मे जनपद के समस्त राजकीय शिक्षकों का 08 जून से 14 जून तक ओरिएंटेशन (विचार प्रवाह) किया जायेगा साथ ही 15 जून से द्वितीय चरण मे शिक्षण कार्य आॅनलाईन व आॅफलाईन कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा जिला प्रशासन समय-समय पर समस्त शिक्षको के साथ संवाद कायम करेगा ताकि विद्यार्थियों को लगातार गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा सभी राजकीय शिक्षको को व्हाट्सएप ग्रुप से जोडे ताकि सूचनाओ का आदान-प्रदान किया जा सके। शिक्षको से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा विद्यार्थियों को जो शिक्ष सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है वह सरल हो ताकि हर विद्यार्थी उसे समझ सके। उन्होने कहा शीघ्र ही विद्यार्थियों को पढाने के लिये एप भी बनाया जायेगा। उन्होने कहा सभी शिक्षक स्मार्ट बने ताकि विद्यार्थियों को भी स्मार्ट बनाया जा सके। उन्होने कहा आॅनलाईन क्लासेस दीर्घकालीन योेजना के रूप मे विकसित की जाए ताकि हम टैक्नालाॅजी के माध्यम से भविष्य मे और अच्छा उपयोग कर सकते है। उन्होने शिक्षको से कहा वह अपने सुझाव भी दे ताकि अच्छे सुझावों को सम्मिलत किया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्र, जयकिशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित सभी खण्डो के उप शिक्षा अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –