In view of the holy month of Ramadan, District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal and Senior Superintendent of Police Barinderjit Singh, in consultation with the people of Muslim community, took a meeting and gave necessary guidelines

रूद्रपुर 22 अपे्रल-रमजान के पवित्र महिने को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे मुस्लिम समुदाय के लोगो से विचार-विमर्श कर बैठक की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसके बचाव हेतु त्यौहारो मे व्यवस्थित तरीके से कार्य करना होगा। उन्होने कहा आज हमारा जनपद सर्तकता से ही सुरक्षित है। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण को रोकना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा इस समय कोई भी व्यक्ति नासमझी न करे और आपस मे सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। जिलाधिकारी ने कहा इस पवित्र माह मे अपने घर मे रहकर इबादत करे। उन्होने कहा मस्जिद के अन्दर जो मौलवी है, वह नमाज पढ सकते है बाहर से मस्जिद मे कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। उन्होने कहा मुख्य मस्जिदो मे 05 सेकेन्ड तक कम ध्वनि वाला साइरन रोजा खुलते समय व रोजा बन्द करने पर उपयोग कर सकते है, इसके लिए सम्बन्धित थाने से अनुमति लेनी होगी। उन्होने कहा रमजान वाले क्षेत्रो मे रमजान ठेली लगाने की अनुमति के लिए भी सम्बन्धित थानो से अनुमति ली जाए। उन्होने कहा किसी भी मस्जिद मे लाउडस्पीकर मान्य नही होगा। जिलाधिकारी द्वारा मुस्लिम समाज के लोगो को रमाजान की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा रमजान के अवसर पर मुस्लिम क्षेत्रो पर साफ-सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से पूर्व की भांति दी जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने कहा मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशो पर लाउडस्पीकर की अनुमति नही दी जा सकती है। उन्होने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह व धार्मिक उन्माद फैलाने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है अब तक 27 मुकदमे दर्ज किये जा चुके है। उन्होने कहा यदि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या गलत सूचना डालता है, उसकी सूचना 112 पर दे ताकि सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी देवेन्द्र पिंचा, जाहिद रजा रिजवी सहित मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
– – – –