Close

In view of Covid-19 infection in the district, the District Hospital was dedicated Hi-Tech Ambulance (Advance Life Support) by MP Shri Ajay Bhatt

Publish Date : 17/08/2020

रूद्रपुर-16 अगस्त,2020- जनपद को कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये संक्रमण से बचाव हेतु सांसद श्री अजय भट्ट द्वारा आज जिला चिकित्सालय को (एडवान्स लाईफ सपोर्ट) हाईटेक एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाकर समर्पित किया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हम लोग निस्वार्थभाव से कार्य करते हुये आम जन को चिकित्सा सुविधा पहंुचाये।
मा0 सांसद द्वारा आज आम लोगों की दिक्कतो को देखते हुये सांसद निधि से 28 लाख रूपये की लागत की हाईटेक एम्बुलेन्स उपलब्ध करायी। उन्होने कहा जनपद में हाईटेक एम्बुलेन्स न होने के कारण मरीजो को बाहर भेजने में दिक्कते आ रही थी। इस एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजो को बाहर भेजने में आसानी होगी। उन्होने कहा इस एम्बुलेंस में आॅक्सीजन, वेन्टीलेटर आदि सभी उपकरण लगे हुये है। उन्होने कहा आज एक अच्छी शुरूआत हुई है। उन्होने कहा यह एम्बुलेंस पुरे जनपद में जहां लोगों के काम आयेगी वही कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये बहुत ही आवश्यक है। उन्होने कहा जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस की काफी दिनों से आवश्कता महसूस की जा रही थी। उन्होने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होने से मरीजो को अन्यत्र रेफर करते समय उनकी जान बचाने में सहुलियत मिलेगी। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीजो को अन्य जगह शिफ्ट करने में आसानी होगी। उन्होने ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से भी एक लैब कोरोना जांच हेतु जनपद में शीघ्र खोली जायेगी।
मा0 सांसद ने कहा जनपद में इन्टरनेशनल एयर पोर्ट की भी स्थापना की जा रही है इसके लिये धनराशि भी स्वीकृत हो गयी है।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कार्य किये जा रहे है। जनपद में अधिकतर लोगों की सैम्पलिंग भी करायी जा रही है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही जनपद के लैब में ही कोरोना के सैम्पलों की जांच की जायेगी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री गजराज बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसीएमओ डा0 अविनास खन्ना, डा0 उदय शंकर आदि उपस्थित थे।

– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur