In Udhamsingh Nagar, in the next 48 hours, heavy winds and rains were declared alert
रूद्रपुर 24 जून- मौसम विभाग देहरादून के अनुसार कुमाउं मण्डल के जनपद उधमसिंह नगर में अगले 48 घंटो में तेज हवाएं व बारिश होने का अलर्ट घोषित किया गया था। अलर्ट के तहत जनपद में रूक-रूक कर हो रही भारी बारिश को देखते हुये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एतिहात वरतने व आपदा टीम को मुस्तैद रखने को कहा। उन्होने कहा सभी एसडीएम भारी बारिश को देखते हुये बाढ रहित क्षेत्रों में पैनी नजर रखे व आपदा के समय प्रयोग में आने वाले अन्य उपक्ररणों को भी निरीक्षण के उपरांत तत्पर रखें। उन्होने नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतों को भी मेनपावर के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण करते हुये जल भराव के स्थलों व नालों को चिन्हित कर तत्काल सफाई व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में हो रही आपदा रहित घटनाओं को आपदा कन्ट्रोल रूम टेलीफोन नम्बर 05944-250719 व 05944-250250 पर अपडेट करने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्र में हो रहे आपदा से घटित घटनाओं की जानकारी मिल सकें। उन्होने भारी बारिश को देखते हुये जनमानस से अपील की है कि वे नदी, नालो के किनारे न जाय।
– – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890