In the order of the instructions of the government, District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru has given instructions that the attendance of all the officers/employees of all the groups of all the government offices of the district should be ensured
Publish Date : 30/07/2021

रूद्रपुर 29 जुलाई,2021- शासन के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने निर्देश दिये है कि जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। उन्होने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था व आवश्यक सावधानी बरतना सुनिश्चित किया जाये।
—————————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com