In the National Saras Mela/US Carnival, people enjoyed shopping and the performances given by the artists

रूद्रपुर 18 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल-2020 के अन्तर्गत आज 11वे दिन मुख्य मंच में श्री पूर्णागिरी उत्थान समिति खटीमा के कलाकारो द्वारा कुमाउंनी लोक नृत्य नन्दा सुनन्दा के साथा वंदना व पर्यावरण पर नृत्य नाटिका- ठण्डो रे ठण्डो मेरो पहाड का पानी… आदि गीतो की प्रस्तुति दी। टाइम्स आॅफ इण्डिया के द्वारा काफी टेबल बुक द्वितीय संस्करण का जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियो द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को यूएस कार्निवाल 2020 स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने मेले में लगे विभिन्न स्टालो पर जाकर उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादो को देखा। उन्होने उत्पादो के बारे में जानकारी भी ली।
प्रसिद्ध गजल गायिका राधिका चोपडा की टीम द्वारा- तुम अपना रंजोगम अपनी परेशानी मुझे दे दो…, रंजिश ही सही दिल को जलाने के लिये…, हांय ओ रब्बा नइयो लगदा दिल मेरा…, दमा दम मस्त कलन्दर… आदि गानो की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सरस मेले में लोगों ने कलाकारो के द्वारा दी गयी प्रस्तुति का आनन्द लेते हुये खुब खरीदारी भी की।
– – –