Close

In the memory of the Kargil war in 1999, Kargil Day was celebrated as the Shourya diwas throughout the district

Publish Date : 27/07/2019
IMG_2916v

रुद्रपुर 26 जुलाई – सन् 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के षहीदो की स्मृति मे कारगिल दिवस को जनपद भर मे षौर्य दिवस के रूप मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित षहीद स्मारक स्थल एवं विकास भवन मे आयोजित हुए। पुलिस लाइन सहित स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, अपर जिलाधिकारी जगदीष चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंनजीत सिंह सेठ, विभिन्न विभागो के अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व भूतपूर्व सैनिको द्वारा कारगिल युद्ध मे षहीद हुए जनपद के हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रो पर पुश्पचक्र अर्पित किये। तद्उपरान्त विकास भवन में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देष भक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाईन मे पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कारगिल दिवस के षहीदो को नमन करते हुए कहा कि जिन वीर सैनिको ने देष की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये है, उन्हे याद करने के साथ उनकी कुर्बानी के बारे मे भी सोचे। उन्होने कहा वीर षहीदो के परिवारो के प्रति हमारा जो दायित्व बनता है, उसे पूरा किया जाए। उन्होने कहा हर आम व्यक्ति वीर षहीद परिवारो की समस्याओ को जाने व उनके निस्तारण को आगे आये यही वीर षहीदो को सच्ची श्रद्धान्जली होगी। उन्होने कहा भ्रश्टाचार हमारे देष को खत्म कर रहा है हमे इस पर जरूर वार करना चाहिए। उन्होने कहा जो भी भूतपूर्व सैनिक समाज सेवा का कार्य करना चाहते है, वे आगे आये प्रषासन तत्परता से उनका सहयोग करेगा। उन्होने कहा देष प्रेम की भावना सभी मे जागृत होनी चाहिए, हमे जो जिम्मेदारियां दी गयी है, हम यदि अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन सही ढंग से करे सभी कार्य आसानी से हो जायेंगे।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा षहीदो के कारण ही हमे आजादी का यह स्वच्छ वातावरण मिला है। हम सभी को देष के प्रति समर्पण का भाव जिन्दा रखना होगा। उन्होने कहा सैनिक कठिन परिस्थितयो मे भी सीमाओ पर देष की रक्षा कर रहे है, हम उनके परिजनो को सम्मान दे साथ ही सैनिको का कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता से पूर्ण करे।
मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने षौय दिवस के अवसर पर षहीद सैनिकों को नमन करते हुये कहा हमे देष के प्रति अच्छी सोच रखनी होगी तभी देष आगे बढेगा। उन्होने बच्चों को मन लगाकर पढने,दिये गये कार्यो को मन लगाकर करना व अधिकारियो/कर्मचारियों को सैनिको व भूतपूर्व सैनिको के कार्यो को वरियता के अधार पर पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर सीडीओ मयूर दीक्षित, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल,अपर जिलाधिकारी जगदीष चन्द्र काण्डपाल,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने संयुक्त रूप से क्रांसकन्ट्री दौड में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को पुरस्कृृत किया।
संचालक राजबहादुर षर्मा ने सन् 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के कारणो एवं कारगिल मिषन पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होने कहा कारगिल युद्ध मे भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्षन करते हुए कारगिल युद्ध को जीता। उन्होने बताया इस युद्ध मे देष के 527 जवान षहीद हुए जिसमे प्रदेष के 75 व जनपद के 02 जवान षामिल है। इस युद्ध मे देष के 1363 जवान घायल हुए। उन्होने बताया कि इस युद्ध मे षहीद हुए जवानो की स्मृति मे प्रत्येक वर्श 26 जुलाई को कारगिल दिवस षौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
इस अवसर पर रा0बा0इं0का0 रूद्रपुर, आर्य कन्या इण्टर कालेज, जनता इण्टर कालेज व गुरूनानक इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ द्वारा देषभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,मुख्य षिक्षा अधिकारी एके सिंह,सीएमओ षैलजा भट््ट,एसपी देवेन्द्र पिंचा,उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,तहसीलदार डा0 अमृृता षर्मा,मुख्य कोशाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल,सुरेष परिहार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar