Close

In order to prevent the infection of Covid-19, CARE APP was jointly launched today by District Collector Dr. Neeraj Khairwal, Senior Superintendent of Police Barinderjit Singh and Pawan Aggarwal of Rotary Club, to provide all the facilities to the people at home in the lockdown

Publish Date : 18/05/2020
IMG_2058v

रूद्रपुर 15 मई- कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन मे लोगो को सभी सुविधाये घर बैठे मुहैया कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह व रोटरी क्लब के पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार मे केयर एप लांच किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिला प्रशासन उधमसिंह नगर एवं रोटरी क्लब द्वारा आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक एवं उत्पादक अपने उत्पादो की बिक्री के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। उन्होने कहा इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होने कहा इस एप के माध्यम से 25 तरह की सेवाएं ली जा सकती है जिसमे इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मेडिशन, स्टेशनरी, किराना, कम्प्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर आदि कार्य किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने बताया अभी तक 400 से ज्यादा सेवा देने वालो ने अपने को इसमे पंजीकृत कर लिया है। उन्होने कहा अभी भी इसमे पंजीकरण हो रहे है जो अपनी सेवाएं इस एप के माध्यम से देना चाहते है वह अपना पंजीकरण करा सकते है। जिलाधिकारी ने बताया लाॅकडाउन के अन्तर्गत लोगो को सुविधाए देने के उद्देश्य से यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है। उन्होेने बताया लोगो को इस एप के माध्यम से जहां जरूरी सामान बाजार मूल्य पर उपलब्ध होगा वही रिपेयरिंग के कार्य भी घर बैठे आसानी से हो सकेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रक्षिशु आईएएस विशाल मिश्रा व जयकिशन तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar