Close

In order to prevent the infection of Covid-19 and to get information about the preparations made by the districts in this regard, Divisional Commissioner, Dr. Neeraj Kharwal, held a video conference

Publish Date : 15/05/2020
IMG_2029v

रूद्रपुर 13 मई- कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व इस सम्बन्ध मे जनपदो द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी लेने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कुमांयू मण्डल के जिलाधिकारियो, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको, पुलिस अधीक्षको तथा सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तो से लाॅकडाउन मे फंसे प्रवासी उत्तराखण्डवासियो का लगातार आगमन प्रारम्भ हो गया है। उन्होने कहा जो उत्तराखण्डवासी बाहर से आ रहे है, उनकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा देर रात को पहंुचने वाले प्रवासियो को सम्बन्धित जनपद रिलीफ कैंपो मे रात को रोकते हुए उनके रहने, खाने, पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कराये। उन्होने कहा सभी यात्रियो का मेडिकल टीम की देख-रेख मे थर्मल स्कैनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण भी किया जाए। उन्होने कहा उन्हे अपने गनतव्य तक पहंुचाने हेतु जिन बसों मे बैठाया जा रहा है उस बस को भी सेनेटाईज करते हुए सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा सांय को पहुंचने वाले पिथौरागढ के प्रवासियो को राधास्वामी सत्संग व्यास मे ठहराकर दूसरे दिन समय से पिथौरागढ बसो मे बैठा कर भेजा जायेगा। उन्होने कहा रात को ठहरने वाले सभी प्रवासियो की राधास्वामी सत्संग व्यास मे खाने, पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होने जिलाधिकारी पिथौरागढ को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने नोडल अधिकारी को राधास्वामी सत्संग मे रूद्रपुर मे भेजे ताकि उनकी देख-रेख मे पिथौरागढवासियो को भेजा जा सके।
मण्डलायुक्त ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल को निर्देश देते हुए कहा कि वे आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए सभी जिलाधिकारियो से राशन की डिमांड लेते हुए इस सम्बन्ध मे शासन वार्ता करते हुए सभी जनपदो मे जून के प्रथम सप्ताह तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे ताकि बरसात से पहले पर्वतीय क्षेत्रो के दूर-दराज वाले क्षेत्रो मे राशन का भण्डारण किया जा सके। उन्होने कहा इस समय सभी जनपदो के प्रवासी लाॅकडाउन को देखते हुए अपने गांव मे आ रहे है इस सम्बन्ध मे सभी जिलाधिकारियो से चर्चा करते हुए अतिरिक्त राशन की मांग शासन से की जाए ताकि बाहर से आ रहे प्रवासियों को भी राशन उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा इस कार्य मे सभी जिलो के मुख्य विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारियो को भी लगाया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित आदि उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar