Close

In Nainital-Udham Singh Nagar Lok Sabha constituency, on Tuesday, March 26, 08 nomination papers were collected from Returning Officer Udayraj Singh.

Publish Date : 27/03/2024

रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 मार्च मंगलवार को 08 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी) निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ यूपी, प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस निवासी आनंद बिहार हल्द्वानी, विनोद शाही पुत्र चंचल सिंह एकम सनातन भारत दल निवासी गणेश बिहार छोटी मुखानी हल्द्वानी, राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निर्दलीय काशीपुर, महक राज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निर्दलीय बाजपुर, रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्रा निर्दलीय खटीमा, जमील अहमद मंसूरी, पुत्र हाजी हामीद हुसैन निर्दलीय काशीपुर व  जयविन्दर सिंह पुत्र बाबू राम निर्दलीय काशीपुर द्वारा नामांकन पत्र लिए गए।
इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट, पेसकार संजीव पालीवाल मौजूद थे।
—————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar