In memory of the martyrs, a two-minute silence was observed in the Collectorate premises at 11 am today in the presence of District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal
Publish Date : 30/01/2020

रूद्रपुर 30 जनवरी- स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलैक्ट्रेट प्रांगण में पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की उपस्थिति मे दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौन सभा मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
– – – –