Close

Implementation of NALSA (Legal Services for Protection and Enforcement of Tribal Rights) Scheme 2015 Multipurpose Camp organized on – 22 December 2019 (Sunday)

Publish Date : 17/12/2019

रूद्रपुर 17 दिसम्बर- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिला न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के निर्देशानुसार इस प्राधिकरण द्वारा नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रर्वतन के लिये विधिक सेवाऐं) योजना 2015 के क्रियानवयन बहुदद्देशीय शिविर का आयोजन दिनांक- 22 दिसम्बर 2019 (रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 03ः00 बजे तक राजकीय इण्टर काॅलेज बण्डिया, खटीमा ऊधमसिंह नगर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की निःशुल्क प्रचार सामाग्री व फार्म आंवटित कर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बौना पेंशन, आधार कार्ड आदि का लाभ दिलाया जायेगा और परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया श्रम विभाग की ओर से निःशुल्क प्रचार सामग्री वितरित कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/मजदूरों का पंजीकरण भी किया जायेगा। उन्होने बताया शिविर में स्वास्थ्य विभाग/मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंह नगर के सहयोग से निःशुल्क ओ0पी0डी0 के माध्यम से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों एवं आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जायेंगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पात्र व्यक्तियों के विकलांगता प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। उन्होने बताया शिविर में प्राधिकरण की ओर से लगाये गये स्टाॅल पर विभिन्न कानूनों की व स्थाई लोक अदालत के लाभ एवं भूमिका की जानकारी उपलब्ध करवाकर निःशुल्क कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों व पैम्पलेट्स का वितरण किया जायेगा।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar