Honorable Chief Minister Pushkar Singh Dhami issued a GO of Rs 23 crore for the construction of 02 bridges and embankments in Levada river

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेवाड़ा नदी में 02 पुलो व तटबंध बनाने हेतु 23 करोड़ धनराशि का किया जीओ जारी
’ जिलाधिकारी ने बाजपुर जलभराव क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
जलभराव प्रभावितों को सहायता धनराशि चैक कराए वितरित
बाजपुर, 04 अगस्त 2025 (सू.वि.)- पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा के कारण बाजपुर की लेवड़ा नदी में जल स्तर बढ़ने से रविवार को इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। कल से लगातार जिला प्रशासन के अधिकारी राहत-बचाव, भोजन वितरण कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ जल भराव प्रभवित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया व प्रभवितो के घरों का मुआयना किया, उनसे संवाद किया तथा जलभराव से प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता धनराशि चैक वितरण कराए साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम से दवाएं भी वितरण कराए।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में उपजिलाधिकारी, खाद्यान्न विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को प्रभावित लोगों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया गया एवं रात्रि भोजन की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा के निर्देशन में आपदा राहत कार्यों को गति दी जा रही है। जलभराव से प्रभावित परिवारों को आपदा मद से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है ताकि समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से सहायता प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता सिचाई को लेवड़ा नदी में इन्द्रा कालोनी पुल के दोनो ओर तत्काल अस्थाई तटबन्ध बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लेवड़ा नदी में इन्द्रा कालोनी व चकरपुर पुल को ऊचा करने व तटबन्ध निर्माण का शासनादेश जारी कर दिया है। मानसून के उपरांत निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को लेवड़ा नदी में अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश भी दिये।
रविवार को ग्राम खमरिया के जयपाल के पुत्र यश की डूबने से मृत्यु हो गयी थी जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को शोक संवदेना व्यक्त कर सान्त्वना दी। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, हर सम्भव सहायता दी जायेगी। उन्होने मौके पर ही खण्ड विकास अधिकारी को पीड़ित के घर की मरम्मत कराने व शौचालय बनवाने के निर्देश दिये साथ ही नया आवास प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी डॉ0 अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता एके जौन, तहसीलदार अक्षय भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास, पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, गौरव व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
—————————————-
जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।