Hon’ble Uttarakhand High Court Justice Shri NS Dhanik administered the oath of office and secrecy to the newly elected office bearers of District Bar Association in the District Court premises

रूद्रपुर 28 अगस्त,2021- मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री एनएस धानिक ने जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला न्यायालय परिसर में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मा0 मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभ कामना व बधाई दी। उन्होने कहा कि जिस तरह से वर्तमान अध्यक्ष द्वारा पूर्व में भी बार एसोसिएशन के हित मंे कार्य किये है वह सराहनीय है व आगे भी युवा न्यायिक अधिवक्ताओं के हित मे कार्य करेगें। उन्होने कहा कि हम सभी को साथ मिल कर चलना चाहिये व एक दुसरे का सम्मान करना सीखे, जब हम दूसरो का सम्मान करेगें तभी सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा कि मै हर वक्त सबके साथ खड़ा हुॅ, जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ रहुंगा। उन्होने कहा कि शीघ्र ही यहा पर साईबर कोर्ट की स्थापना करने हेतु शासन को पत्र पे्रषित किया गया है। उन्होने कहा कि काॅमर्शियल कोर्ट को भी यहा पर स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा अतिथि गृह की मांग की गयी है जिसके लिये उन्होने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मा0 न्यायमूर्ति ने जिला न्यायालय निर्माण के दौरान सहयोग करने वाले स्वर्गीय अधिवक्ताओ को श्रद्धांजलि दी।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा0 उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री आलोक कुमार वर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को बधाई दी।
बार काउंसिल आॅफ इण्डिया के सदस्य एवं उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा ने जिला बार एसोसिएशन उधमसिंह नगर को 01 लाख 51 हजार देने की बात कही।
इस अवसर पर जिला जज श्री पे्रम सिंह खिमाल, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, जिला बार एसोसिएशन उधमसिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय, सचिव शिव कुवंर सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल कुमार चिलाना, उप सविच सुखदर्शन सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष रवि अरोरा, लेखा परिक्षक इन्द्रजीत सिंह बिट्ट, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य प्रीतम लाल अरोरा, माया शर्मा, कनिष्ठ सदस्य संजय सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
——————————-