Hon’ble Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat took a review meeting of all the District Officers and concerned officials through video conferencing to work on the prevention of Covid-19 infection and dengue
रूद्रपुर 18 जुलाई,2020- मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कान्फ्रेंिसंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियो व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को कोरोना संक्रमण की रोक-थाम व टेªसिंग एवं सर्विलांस के कार्यो की सराहना की। उन्होने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रोक-थाम के लिये अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है उसी तरह आगे भी कार्य करने की जरूरत है। मा0 मुख्यमंत्री ने आगामी बकरीद एवं सोमवती आमवस्या का त्योहार एवं कई स्थानीय मेलो के अवसर पर अधिक भीड न हो इसके लिये धर्म गुरूओं,सामाजिक संगठनो एवं जनप्रतिनिधियो से समन्वय करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी है दो गज की दूरी। उन्होने कहा कि प्रदेश में पौने आठ हजार ग्राम सभायें है जिनमे आने-जाने वाले लोगों का डाटा अपडेट होना जरूरी है। उन्होने जिलाधिकारियो को प्रदेश में आने वाले पर्यटको के लिये उचित व्यवस्था, ट्रेकिंग रोडो पर साईन वोर्ड लगाने, प्रत्येक यात्री का रजिस्टेशन करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश में कुछ दिनो से कोरोना संक्रमण के मामले बडे है जो एक चिंता का विषय है जिसके लिये हम सबको मिल कर तैयार रहना होगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को जनपदो की सीमाओ पर कडी निगरानी रखने व सम्बन्धित अधिकारियो को सेनेटाइजेशन के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दो गज की दूरी व मास्क पहनने के लिये लोगों को जागरूक करे। उन्होने सभी जिलाधिकारियो को सोशल मीडिया पर कडी नजर रखते हुये अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी जिलाधिकारियो को आवश्यकता अनुसार अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण व डेंगू से बचाव के कार्यो की विस्तृत रूप से मा0 मुख्यमंत्री को जानकारी दी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 के बचाव में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी संयुक्त मजिस्टेª गौरव कुमार, एसीएमओ अविनाश खन्ना, डा0 मलिक सहित सम्बन्धि अधिकारी उपस्थित थे।
– – –