Close

His Excellency the Governor of the state, Mr. Gurmeet Singh and the Chief Minister of the state, Mr. Pushkar Singh Dhami, reached Gurdwara Nanakmatta Sahib during the one-day program and offered prayers for the prosperity of the state, after which they sweep the Gurdwara premises

Publish Date : 20/09/2021

रूद्रपुर 19 सितम्बर,2021- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले0ज0(सेनि0) श्री गुरमीत सिंह एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुचकर मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की इसके उपरान्त उन्होने गुरूद्वारा परिसर में झाड़ू लगाई तदोपरान्त लंगर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व सम्मानित सभी सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल व मा0 मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि आज गुरू के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यहां आकर मुझे आप लोगों का जो स्नेह व आर्शीवाद मिला है उससे मै अभिभूत हुं। उन्होने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस प्रकार सभी का आर्शीवाद  मिलेगा तो मुझे उत्तराखण्ड की सेवा करने में और बल मिलेगा। उन्होने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो दायित्व मुझे दिया गया है मै उसका निर्वाहन एक सैनिक के रूप में पूरी निष्ठा से करूंगा। उन्होने कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है वह सिक्ख समुदाय के हर व्यक्ति का सम्मान है। उन्होने कहा कि सच्चे बादशाह गुरूनानक देव जी ने हमको सरलता, नम्रता, करूणा, सेवा आदि का जो सबक सिखाया है वह बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन है। उन्होने कहा कि आज मैने सच्चे बादशाह से प्रार्थना की है कि उत्तराखण्ड की पावन धरती जिसमें चारधाम, हेमकुण्ड साहिब, रीठा साहिब व नानकमत्ता साहिब है मुझे उनका आर्शीवाद प्राप्त हो जिससे मै अपना एक-एक क्षण उत्तराखण्ड की सेवा में लगाऊं। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के लगभग प्रत्येक परिवार में सैनिक के रूप में साहस, शौर्य व पराक्रम का वास बसता है। उन्होने कहा कि आज मैने प्रार्थना की कि हमारे राष्ट्र, समाज और उसमें बसने वाले हर एक के जान की रक्षा करें व हमारे भूमि की जो समप्रभुत्ता पर अपना आर्शीवाद बनाये रखें। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में आकर यहां के पर्वतों, झरनों व पावन नदियों से जो शक्ति प्राप्त होती है ऐसा महसूस होता है जैसे की सब अपना आर्शीवाद दे रहे है। उन्होने उत्तराखण्ड के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर विधायक प्रेम सिंह राणा, सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, डीआईजी कुमाऊं निलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, महासचिव घना सिंह, सदस्य प्रकट सिंह, महेन्द्र सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

——————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar