Heavy rain in the city
रूद्रपुर 24 जून- जसपुर, किच्छा व खटीमा के उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र सिहं, विवेक प्रकाश व निर्मला बिष्ट व काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण नगर में कही-कही जल भराव होने पर नगरपालिका द्वारा जलभराव को साफ कर दिया गया। बाकि सामान्य स्थिति है। इसके अलावा रूद्रपुर के उपजिलाधिकारी कु0 मुक्ता मिश्रा द्वारा बताया गया कि नगर के रमपुरा गा्रउड व भूतबंगला के पास जलभराव होने पर नगर निगम द्वारा साफ कर दिया गया है।
वही सितारगंज के उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट कि नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मुत्यु हुई है। एसडीएम ने बताया कि वे अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुके है।
नोट- 13ः33 बजे तक
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890