Close

Health Secretary Shri Amit Negi arrived in the district and inspected old district hospital, construction of medical college.

Publish Date : 09/03/2021
IMG_3342v

रूद्रपुर 09 मार्च,2021- स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी ने आज जनपद में पहंुचकर जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज के फैकल्टी निर्माण हेतु आरटीओ आॅफिस के पास चयनित भूमि व पुराना जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसीयू रूम, ओपीडी, प्रसव वार्ड, डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण करते हुये वहा मौजूद मरीजो से हाल-चाल पूछते हुये उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होने सीएमओ को चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। सचिव द्वारा मेडिकल कालेज ओपीडी वार्ड, कोविड-19 वार्ड, कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर का भी निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने वैक्सीन लगाने वाले मौजूद लोगों का हाल जाना। इसके उपरांत सचिव ने पुराना जिला चिकित्साय का भी गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने जिला चिकित्सालय में निर्माण हेतु आवश्यक कार्य किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये ताकि जिला चिकित्सालय को समय पर व्यवस्थित करने हेतु कार्यो में गति लाई जा सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, स्वास्थ्य निदेशक कुमांऊ मण्डल डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, सीएमएस डा0 रविन्द्र सिंह सावंत, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 गौरव अग्रवाल, जोनल हैड बजाज एके पाण्डे आदि उपस्थित थे।
———————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com