Handloom / Handicrafts and Small Scale Industries Award to be given on the basis of excellence of specific products
रूद्रपुर 01 सितम्बर,2020- महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र चंचल बोहरा ने बताया है कि हथकरघा बुनकरों/हस्तशिल्पियों व लघु उद्यमियों को वर्ष 2020-21 में जनपद में स्थापित उद्यमों को उनके द्वारा उत्पादित विशिष्ट उत्पादों की उत्कृष्ठता के आधार पर हथकरघा/हस्तशिल्पियों व लघु उद्योग पुरस्कार दिया जाना है। उन्होने बताया है कि उक्त पुरस्कार जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय होगा। उन्होने बताया कि उत्कृष्ट बुनकरों/हस्तशिल्पियों व उद्यामियों का चयन जिला स्तर व राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया है कि बुनकर व हस्तशिल्पियों अथवा उसका उद्योग जो उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा या विकास आयुक्त हथकरघा/हस्तशिल्पि भारत सरकार के अधीन बुनकरों/हस्तशिल्पियों के रूप में पंजिकृत हो। उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत पंजीकृत हस्तकला/हथकरघा के निजि दस्तकार एवं सहकारी समितियों व पंजीकृत अशासकीय संस्थाओं के हस्तशिल्पी एवं बुनकर पुरस्कार हेतु पात्र होगें। बुनकर एवं हस्तशिल्पी जिसकी सहकारी समिति/संस्था किसी भी प्रकार की विभागीय/बैंक ऋण के डिफाल्टर न हो।
उन्होने कहा है कि लघु स्तरीय उद्योगों के उद्यमियों के पुरस्कार हेतु उत्तराखण्ड शासन ने उद्योग विभाग के अन्तर्गत स्थाई रूप से ऐसी लघु स्तरीय इकाईयां जो विगत तीन वर्षो से निरन्तर उत्पादनरत हो। ऐसी लघु स्तरीय इकाईयां जो किसी बैंक/विभागीय ऋण की डिफाल्टर न हो पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र तीन प्रतियों में निर्धारित रूप पत्र के साथ रूपया-50 का डिमाण्ड ड्राफ्ट महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगरके पक्ष में देय होगा। आवेदन पत्र किसी भी कर्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगर एवं सहायक निदेशक उद्योग, राजकीय डिजाइन केन्द्र काशीपुर एवं क्षेत्रीय सहायक प्रबन्धकों से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होने कहा है कि आवेदन पत्र दिनांक 30 सितम्बर,2020 तक सम्पूर्ण औपचारिकताओं के साथ महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र उधमसिंह नगर एवं सहायक निदेशक उद्योग राजकीय डिजाइन केन्द्र काशीपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा किये जा सकते है।
– – –