Close

Foundation Stone of Eklavya Model Residential School and Hostel

Publish Date : 07/01/2020

बाजपुर 06 जनवरी-प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने आज दियोहरी (बाजपुर) मे 17 करोड की लागत से बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का शिलान्यास किया। जबकि कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम किया जाना था, देहरादून मे भारी वर्षा व बाजपुर मे कोहरे की वजह से मा0 मुख्यमंत्री कार्यक्रम मे प्रतिभाग नही कर पाये। मा0 मंत्रीजी ने कहा कि नवसृजित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व छात्रावास 15 एकड की भूमि मे बनाया जायेगा। उन्होने कहा इस विद्यालय मे 22 कक्षा कक्ष, 03 प्रयोगशालाएं, 01 कम्प्यूटर लैब सहित 120 बैडेड छात्रावासा तथा अन्य कक्षो का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि एकलव्य आदर्श विद्यालय हेतु शासन द्वारा 1263.19 लाख के सापेक्ष 1120.00 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है वही एकलव्य आदर्श विद्यालय  के छात्रावास भवन निर्माण हेतु 450.00 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस लागत मे 4.5 करोड की धनराशि भारत सरकार द्वारा दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य माह जनवरी से प्रारम्भ कर दिया जायेगा एवं मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण किया जायेगा जिसके कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम निर्माण इकाई रूद्रपुर को कार्यो मे पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयावधि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि विद्यालय मे बोक्सा जनजातियो के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा, पोषाक, भोजन इत्यादि दी जायेगी। उन्होने कहा कि स्कूल मे दाखिला मार्च 2020 से प्रारभ्भ कर दिया जायेगा। उन्होने कहा इस विद्यालय के बनने तक बच्चो का प्रशिक्षण कार्य किराये के भवन मे कराया जायेगा जहां पर इन बच्चो का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु चयन किया जायेगा। उन्होने इस विद्यालय के भूमि चयन एवं प्रक्रिया मे जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा हमारी सरकार सबका विकास सबका साथ चाहती है। उन्होने सभी पार्टी कार्यकर्ताओ को कहा कि मन मे कुछ करने की एक इच्छाशक्ति होनी चाहिए तभी हर कार्य सम्भव हो सकता है। मा0 मंत्री द्वारा बाजपुर क्षेत्र के लिए शुद्ध पेयजल देने का भी संकल्प दोहराया। उन्होने कहा कुछ लोग देश मे सीएए के विरूद्ध भ्रामक प्रचार कर रहे है जबकि यह कानून आम नागरिक के हित मे है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का काम नागरिकता देना है न कि नागरिकता लेना। उन्होने कहा हमारी सरकार देश व प्रदेश के हर व्यक्ति के साथ खडी है। मा0 मंत्रीजी ने उपस्थित जनसमूह को मा0 मुख्यमंत्री के न आने पर कहा कि आज जो मायूसी आमजन मे देखी जा रही है, उसे शीघ्र पूरा किया जायेगा जिसमे आमजन की समस्याओ का भी समाधान किया जायेगा। मंच का संचालन देवेश द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुरेश परिहार, हरेन्द्र ंिसंह लाडी, राजेश कुमार, विवेक सक्सेना, डीके जोशी, करमजीत सिंह पड्डा, चन्दन नयाल, सुमन सहित सचिव समाज कल्याण एल फैनई, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, निदेशक जनजाति कल्याण सुरेश चन्द्र जोशी, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, महिला मोर्चा की महिलाए आदि उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar