Food vigilance committee meeting

रूद्रपुर 09 दिसम्बर- खाद्य सर्तकता समिति की बैठक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे उत्तराखण्ड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। उन्होने कहा समिति को लोगो के हितो को ध्यान मे रखते हुए कार्य करना है। उन्होेने समिति की बैठक 2011 से नही होने पर इसे गम्भीरता से लिया। उन्होने कहा यह बैठक प्रत्येक 03 माह मे आयोजित की जाए। समिति की बैठक समय-समय पर न कराने को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जिला पूर्ति अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा अन्त्योदय व बीपीएल कार्डधारक जो इन श्रेणियो से बाहर आ गये है उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियो के अन्त्योदय व बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाए। उन्होने कहा इस कार्य को प्रत्येक वर्ष एक अभियान के रूप मे चलाया जाए। उन्होने कहा सभी राशन कार्डधारको को समय पर राशन उपलब्ध होना चाहिए इसलिए निर्धारित समय पर राशन दुकाने खोली जाए। समिति के सदस्यो द्वारा बताया गया कि जनपद मे कई स्थानो पर फर्जी राशन कार्ड बनाये गये है इस पर अध्यक्ष द्वारा इसकी शीघ्र जांच कर जांच रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने व सम्बन्धितो पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित जो भी शिकायते आती है, उन्हे परिवाद रजिस्टर मे दर्ज किया जाए। शिकायतो के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा जो भी कार्यवाही की गई हो इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता के साथ आयोग को भी सूचित किया जाए। उन्होने बताया शिकायतकर्ता यदि शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो वह आयोग मे भी अपनी शिकायत कर सकता है। बैठक मे रेखा देवी का बीपीएल कार्ड 02 दिन के अन्दर बनाने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सदस्य जिला स्तरीय सर्तकता समिति गीता पाण्डे, त्रिलोक सिंह, दुर्गेश कुमार, नीलम राणा, सुरेश गंगवार, अनीता, जन्तुल फिरदौस, अमिता विश्वास, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –