Food grains provided by Bank of Baroda main branch and Vikas Bhawan branch

रूद्रपुर 29 अपे्रल- कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश मे लाॅकडाउन प्रभावी है। लाॅक डाउन से उधोग, व्यापार आदि बन्द है जिससे श्रमिको को खाद्यान्न की परेशानी हो गई है। ऐसे मे बैक आॅफ बडौदा की मुख्य शाखा तथा विकास भवन शाखा द्वारा ऐसे गरीब, असहाय 60 परिवारों को चयनित कर प्रत्येक परिवार को 01 बैग खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई। मुख्य प्रबन्धक लीड बैंक केडी नौटियाल ने बताया प्रत्येक बैग मे 05 केजी आटा, 05 केजी चावल, 02 केजी दाल, 01 केजी नमक, 01 केजी तेल, मशाले, 02 साबुन, चीनी 02 केजी व चाय पत्ती सम्मलित है। उन्होने बताया बैंक आॅफ बडौदा की शाखाओ द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी है और जारी रहेगा। उन्होने बताया इसके लिए कोशिश की जा रही है कि यह लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियो तक ही पहुंचे। सहायक महाप्रबन्धक संजय जोशी ने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में बैंक आॅफ बडौदा की शाखाए न केवल जरूरतमंदो को राशन दे रही है बल्कि आम जन को कोरोना से बचाव के टिप्स भी दे रही है।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, क्षेत्रीय सचिव ज्ञान चंद, शाखा प्रबन्धक अतर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –