Close

first theoretical and practical training were given to Presiding and polling officer

Publish Date : 30/09/2019
IMG_4367v

रूद्रपुर 30 सितम्बर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 की मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जेसीज पब्लिक स्कूल मे प्रथम सत्र मे रूद्रपुर व गदरपुर, द्वितीय सत्र मे बाजपुर व जसपुर के पीठासीन तथा मतदान अधिकारी प्रथम को सैद्वान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाईश नहीं होती है इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होने कहा पंचायत चुनाव संवदेनशील है इसलिए सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा पीठासीन अधिकारी, डायरी का भली-भाॅति अध्ययन कर लें। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश देते हुए कहा पोलिग बूथो पर अभी भी जो आवश्यक व्यवस्थाए नही हो पायी वहां शीघ्र व्यवस्थाए सुनिश्चित करे। उन्होने कहा पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरे।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया हेतु प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केन्द्र में धूम्रपान, मोबाईल फोन तथा कैमरों का उपयोग वर्जित रहेगा। मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी तथा मतदान स्थल के आस-पास मैगा फोन एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग भी वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु सफेद, ग्राम प्रधान पद हेतु हरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु नीला व सदस्य जिला पंचायत पद के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि अमिट स्याही बाये हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी तथा मतपत्र खड़े में मोड़ा जायेगा जिसका दायित्व मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय का होगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह व एलएलओ नरेश दुर्गापाल द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों के कार्य एवं दायित्वों, मतपत्रों को जारी करने की तैयारियों एवं सावधानियों, मतदान की गोपनीयता, सुभेदक सील, अमिट स्याही, पेपरसील, मतपेटी को खोलना एवं सीलबन्द करना, रबर सील, मतदान अभिकर्ता के कार्य एवं दायित्व, टेण्डर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतपत्र लेखा तैयार करने के बारे मे विस्तार से सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रथम चरण मे आज 690 व द्वितीय चरण मे 732 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890