For the purpose of employing educated unemployed in the district, Electrician ITI Electrician 03 years’ experience is necessary in District Employment Office, Rudrapur on 07 January 2020 at 10:00 AM
रूद्रपुर 04 जनवरी- जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया जनपद में शिक्षित बेरोजगारों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से दिनांक 07 जनवरी 2020 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर में इलैक्ट्रिशियन आई0टी0आई0 इलैक्ट्रिशियन (03 वर्ष का अनुभव आवश्यक है) आयु सीमा 30-40 वर्ष लम्बाई-5 फीट 03 इंच तथा 09 जनवरी 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर में नीम ट्रैनीज केवल इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्र्तीण अभ्यार्थी (उच्च शिक्षा) प्राप्त अभ्यार्थी पात्र नही है। आयु सीमा 18-30 वर्ष लम्बाई 5 फीट 03 इंच होना आवश्यक है। उन्होने बताया अभ्यार्थी के पास राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होने बताया अभ्यार्थी की समस्त शिक्षा उत्तराखण्ड से प्राप्त होनी चाहिए उन्होने बताया अधिक जानकारी के लिए 8130391052 पर सम्पर्क कर सकते है।
– – – –