Close

Electoral rolls of Gram Panchayat

Publish Date : 22/06/2019

रूद्रपुर 21 जून- जनपद की ग्राम पंचायतो की निर्वाचन नामावली प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची तैयार हो गयी है। जिसकी प्रति पंचस्थानीय चुनावालय कार्यालय व जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान द्वारा दी गयी। उन्होने कहा कि यदि मतदाता सूची नाम के सम्मिलित किये जाने के लिये कोई दावा या सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई या किसी प्रकार के कोई आपत्ति हो तो प्रपत्र 2,3 या 4 में दिनांक 26 जून तक अपनी आपत्ति उक्त कार्यालय में कर सकते है।
– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890