Close

Election material rate determination committee under the chairmanship of Additional District Magistrate/Deputy District Election Officer Ashok Kumar Joshi determined the material wise election expenditure rates for the upcoming Lok Sabha General Election-2024

Publish Date : 27/02/2024
रूद्रपुर 27 फरवरी, 2024- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन सामाग्री दर निर्धारण कमेटी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामाग्रीवार निर्वाचन व्यय दरें निर्धारित की।
अपर जिलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन सामाग्री दर निर्धारण कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि विधानसभा वार सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन में उपयोग होने वाली सामाग्री का बाजार सर्वे कर वस्तुओं की दरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। विधान सभावार उपलब्ध वस्तुओं के बाजार दरों के आधार पर जनपद स्तर पर सामाग्रीवार निर्वाचन व्यय दरें निर्धारित की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा विधानसभा वार मार्केट सर्वे से प्राप्त सामाग्री दरो के आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्वाचन में उपयोग होने वाली सामाग्रीवार विचार-विमर्श कर दरें निर्धारित की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित दरों पर शीघ्र ही राजनैतिक पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जायेगी व सामाग्री की निर्धारित दरों की सूची सभी राजनैतिक पार्टियों को उपलब्ध करायी जायेगी ताकि निर्वाचन के दौरान पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा प्र्र्रचार के दौरान उपयोग की गयी सामाग्री की दरों के आधार पर राजनैतिक पार्टियों व लेखा टीम द्वारा व्यय लेखा में अंकन किया जा सकेगा।
बैठक में सदस्य मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, उप निदेशक खनन अमित गौरव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि आदि उपस्थित थे।
————————————————-

गोविन्द सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर फोन नं.- 05944-250890

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar