Close

Education Minister Arvind Pandey from Collectorate Auditorium, Rudrapur, took the necessary directions for prevention and effective control / monitoring of Corona Virus (Kovid-19) by taking the information of the Quarantine Centers by videoconferencing with District Magistrate / Superintendent of Police, Pithoragarh and Champawat

Publish Date : 29/05/2020

रूद्रपुर 29 मई- आज कलेक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर से शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कोरोना वाईरस (कोविड-19) की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण/अनुश्रवण हेतु जनपद पिथौरागढ व चम्पावत के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारियो के साथ वीडियो कांफ्रेस कर क्वांरटीन सेंटरो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने दोनो जनपदों के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जनपदों के सभी क्वारंटीन केन्द्रो पर कोरोना वाईरस से सुरक्षा एवं विभिन्न प्रदेशो से लौटे प्रवासी भाई/बहनो की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा क्वारंटीन केन्द्रो पर स्वच्छता के साथ-साथ सभी प्रवासियों के खान-पान की उचित व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे भोजन का विवरण व व्यवस्था सम्बन्धी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित की जाए। उन्होने कहा सभी क्वारंटीन केन्द्रो पर कोरोना वाइरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण अनुपालन किया जाए। उन्होने कहा क्वारंटीन केन्द्रो मे सभी कोरोना योद्धाओ को मास्क, सैनेटाईजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा सभी केन्द्रो पर शिकायत हेतु उच्च अधिकारियो के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये जाए। उन्होने कहा उपलब्ध कराये हुए नम्बरो पर मैं स्वयं किसी भी क्वारंटीन केन्द्र पर दूरभाष के माध्यम से वहां की व्यवस्थाओ की जानकारी लूंगा। उक्त केन्द्रो मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur