During the cricket competition organized by the Disabled Sporting Society at the Sports Stadium on World Disabled Day, District Magistrate Mr. Yugal Kishore Pant encouraged the disabled players by reaching out to the disabled players
रूद्रपुर 03 दिसम्बर 2021 (सू.वि.)- डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच पहुॅचकर जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि दिव्यांगों को आम आदमी की तरह मुख्य धारा से जुड़े रहने का हक़ है। उन्होंने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस ही नहीं सभी दिवस दिव्यांगों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को दिव्यांगों की सकारात्मक सोच को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए और सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में निराश नहीं होना चाहिए। व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक सोच रखते हुए दृढ़ इच्छा शक्ति व जोश-उमंग से आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगो का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अध्यक्ष वन विकास निगम एवं सासाइटी संरक्षक सुरेश परिहार ने कहा कि दिव्यांगता शरीर की नहीं बल्कि मन की होती है क्योंकि मन के जीते जीत है और मन के हारे हार। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से सबल व्यक्ति हर जगह सरवाइव कर सकता है। उन्होंने दिव्यांगो का मनोबल बढ़ाते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयोजित प्रतियोगिता में रेड टीम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जिसमें निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट पर 71रन बनाए। जिसमें नरेश ने सर्वाधिक 32 रन बनाए
ग्रीन वॉरियर की तरफ से विकास ने सर्वाधिक 4 व आशीष और छोटेलाल ने 1, 1विकेट लिया वही ग्रीन वॉरियर व्हीलचेयर टीम ने 5 विकेट खो कर अंतिम ओवर में लक्ष्य को हासिल किया जिसमे आशीष ने 28 व कप्तान धानवीर ने नाबाद 26रन का योगदान दिया
रेड वॉरियर की तरफ से कप्तान धन सिंह ने 3 व नरेश ने 2 विकेट लिए। अच्छे प्रदर्शन के चलते विकास को मैन आफ द मैच तथा धन सिंह कोरंगा को बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका नयन पाण्डे व भुवन ने निभाई तथा स्कॉरिंग दीपक आर्य ने की। डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी की ओर से विजेता टीम को 11000 रुपए का चेक उप विजेता टीम को 51 सो रुपए का चेक देकर सम्मानित किय एमिनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष अरोरा जी ने मदनलाल संपूर्ण कप्तान कपिल देव की तरफ से 10 सपोर्ट व्हीलचेयर सोसाइटी प्रदान की
इस दौरान डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष वन विकास निगम एवं संरक्षक सुरेश परिहार, सुभाष छाबड़ा, उप निदेशक क्रीडा सुरेश कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी आदि उपस्थित थे।
——————————-