Donation to help with Corona infection relief work

रूद्रपुर 01 मई,2020- कोरोना संक्रमण की रोक-थाम बचाव एवं राहत कार्यो में सहयोग के लिये खटीमा निवासी भूतपूर्व सैनिक 92 वर्षिय सूवेदार राम सिंह ने अपनी जमा पूंजी से 21 हजार रूपया प्रधानमंत्री केअर एवं 21 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिये साथ ही दान सिंह कोटिया निवासी गोसिकुआं खटीमा द्वारा एक लाख रूपया, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच खटीमा द्वारा 60 हजार रूपया व देव सिंह ज्याला ग्राम देवरी खटीमा ने 50 हजार रूपया के चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु मा0 विधायक पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार खटीमा को दिया गया। श्री धामी ने कहा आप जैसे व्यक्तियो द्वारा किया गया प्रयास समाज को एक नई दिशा एवं दशा देगा। उन्होने कहा आप सभी के सहयोग के चलने कोरोना महामारी को हराने में हम जल्द ही सफल होगें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीमती निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, अमित कुमार पाण्डे, नन्दन सिंह खडायत आदि उपस्थित थे।
– – –