Close

DM Ranjana Rajguru and Senior Superintendent of Police Dalip Singh Kunwar jointly inspected Pulbhatta UP border and Rampur border in Rudrapur

Publish Date : 22/04/2021
IMG_5482v

रूद्रपुर 21 अपै्रल,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से आज पुलभट्टा यूपी सीमा व रूद्रपुर स्थित रामपुर सीमा पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में पुलभट्टा सीमा पर सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त पायी गयी। उन्होने पुलभट्टा सीमा पर निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम द्वारा सीमा पर पूरी सतर्कता के साथ चैकिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमा पर आने वाले सभी लोगो की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि सीमा पर निरीक्षण करते हुए कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को मनोबल भी बढाया जा रहा है। उन्होने कहा कि जांच करने वाली टीमे अपना संक्रमण से बचाव करते हुए पूरी सावधानी से गाईड लाईन के अनुसार ही कार्य करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों के आने वाले लोगा को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाये अन्यथा प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सीमाओं पर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईनों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये, यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ताकि उसका जल्द से जल्द से समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा रूद्रपुर स्थित रामपुर सीमा पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुपस्थित पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को कडी फटकार लगाते हुए कहा की सम्बन्धित स्वास्थ्यकर्मी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें एवं तत्काल सीमा पर जांच हेतु स्वाथ्यकर्मियों की तैनाती करें। उन्होने कहा कि भविष्य में अगर इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो सीएमओ के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि सीमा पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होने कहा कि एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि पीएसी की तैनाती सुनिश्चिित करे। उन्होने कहा कि सीमाओं पर गाईड लाईनों का कठोरता से पालन करायें ताकि बाहर से आने वाले लोगो के कारण संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइनों को कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाईड लाईनों का पालन अवश्य करें, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि सभी लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना,, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल,, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
—————————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com