Close

District Magistrate Udairaj Singh held a meeting with local public representatives and concerned officials in view of the proposed program of Honorable Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Rudrapur on Wednesday, March 6 in the Collectorate Auditorium.

Publish Date : 06/03/2024

रूद्रपुर 05 मार्च, 2024- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में 06 मार्च बुधवार को मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूद्रपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 2600 परिवारों को मौके पर निःशूल्क नजूल भूमि फ्री होल्ड के पट्टे/प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के चयनित लाभार्थियों को किफायती मूल्य पर आवास आवंटन पत्र दिये जायेगें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागांे द्वारा विकास कार्यो/योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कराये जाने है वे कार्यक्रम स्थल पर पत्थर लगाये ताकि आसानी से विधानसभावार लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न हो सकें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व शौचलय की भी व्यवस्था की जाये।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को मंच, सेफ हाउस, कुर्सी, वैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, साथ ही पुलिस को सुचारू यातायात एवं पार्किगं व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री बुधवार को गांधी पार्क में विभिन्न विभागों के विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास करेगें साथ ही नजूल भूमि एवं पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेगें। उन्होने मौके पर पार्क की साफ-सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नगर आयुक्त हल्द्वानी विशाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा,  अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, मनोज कत्याल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजकुमार, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
———————————

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar