Close

District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru organized a meeting of the General Manager, District Industries Center in connection with the organization of Commerce Week by the Ministry of Commerce and Industry, Government of India, New Delhi on the occasion of 75th anniversary of independence in the Collectorate office room

Publish Date : 23/09/2021
c ac

रूद्रपुर 22 सितम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट कार्यालय कक्ष में  में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा वाणिज्य सप्ताह का आयोजन के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र की बैठक आयोजित हुयी। जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा को निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा ने बताया कि दिनाॅक 20.09.2021 से 26.09.2021 तक मनाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत आगामी 25 सितम्बर 2021 को 11 बजे से जनपद मुख्यालय पर एक्सपोर्ट काॅनक्लेव का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रमुख एक्सपोर्टस, वित्तीय संस्थान, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि व डी0जी0एफ0टी0 के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद से निर्यात हो सकने वाले पात्र उत्पादों की प्रदर्शिनी भी लगाई जायेगी तथा डी0जी0एफ0टी0, भारत सरकार नई दिल्ली से आये हुये विशेषज्ञों से स्थानीय उद्यमियों / उत्पादकों द्वारा संवाद किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, पीडी हिमांशु जोशी उपस्थित थे।
———————————–

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar