District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru held a meeting with Deputy District Magistrates, Municipal Commissioners, EO Municipality / Nagar Panchayat and Block Development Officers through video conferencing in the Collectorate Auditorium
रूद्रपुर 22 अक्टूबर 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तो, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अत्यधिक बारिस होने के कारण जगह-जगर हुये जलभराव व कूड़ा कचरा को युद्ध स्तर पर टीम लगाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कहा कि जल भराव व कूड़ा कचरा से बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो सकता है इस लिये सभी नगर आयुक्त, ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में शीघ्र विशेष सफाई अभियान चलाया जाये व साथ में कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़काव निरंतर करते रहे ताकि किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न न हो सकें। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि यदि कही पर पानी इकठ्ठा हुआ है तो वहा पर पम्पिंग सैट लगार पानी को साफ करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। यदि कही से भी शिकायत आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि बजट की आवश्यता है तो अवगत कराये ताकि बजट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से किटनाशक दवाईयां व फागिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की बीमारी का खतरा उत्पन्न न हो। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस दौरान किये जा रहे कार्यो की देख-रेख करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नाली/नालों में जमा मलवा को टीम लगा कर शीघ्र सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करते हुये लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 बीसी जोशी, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक सहित वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारी, ईओ नगार पालिका, नगर पंचायत व खण्ड विकास अधिकारी जुड़े थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –