Close

District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru has fixed the revised Tehsil Day on the first and third Tuesday of every month

Publish Date : 27/09/2021

रूद्रपुर 27 सितम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को संशोधित तहसील दिवस निर्धारित किया है। उन्होने बताया कि 05 अक्टूबर,2021 प्रथम मंगलवार को तहसील काशीपुर, 19 अक्टूबर,2021 तृतीय मंगलवार को तहसील खटीमा, 02 नवम्बर,2021 प्रथम मंगलवार को तहसील नानकमत्ता, 16 नवम्बर,2021 तृतीय मंगलवार को तहसील जसपुर, 07 दिसम्बर,2021 प्रथम मंगलवार को तहसील बाजपुर एवं 21 दिसम्बर,2021 तृतीय मंगलवार को तहसील गदरपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिस तहसील दिवस को राजकीय अवकाश घोषित होगा उसके स्थान पर दूसरे दिन कार्य दिवस को तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह की प्रथम व तृतीय मंगलवार को परगनाधिकारी की अध्यक्षता में परगना/तहसील कार्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।
——–
2-  जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने बताया है कि खेल महाकुम्भ-2021 के आयोजन के सम्बन्ध में 28 सितम्बर,2021 को 12.30 बजे से जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में डाॅ0 अब्दुल कलाम सभागार कलक्टेªट में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि निर्धारित स्थान व समय पर बैठक में उपस्थित होवे।

—————————-

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar