Close

District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru did a department-wise review regarding the implementation of the announcements made by Hon’ble Chief Minister in the Collectorate Auditorium

Publish Date : 07/10/2021
rfvdc

रूद्रपुर 06 अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लम्बित है वे आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को भी देखे व प्रत्येक कार्यो का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले ताकि कार्यो में कोई कमी न रहे। उन्होने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर सीएम घोषणाओं के कार्यो को लम्बित न रखे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से सम्बन्धित जो भी टेण्डर, डीपीआर प्रक्रिया होनी है उन्हे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र पूर्ण करते हुये कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, डीडीओ डाॅ0 महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई दीक्षान्त, अधिशासी अभियन्ता नलकूप वीके रावत, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केसी आर्या, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान आरके श्रीवास्तव,  जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्या आदि उपस्थित थे।
——————————–

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar