Close

District Magistrate Nitin Singh Bhadoria, while holding a meeting of the district level committee constituted under the Drug Free Devbhoomi Mission in the camp office, directed the officers of the concerned department to continue the process of promotion by creating awareness to make the mission of Drugs Free Devbhoomi successful.

Publish Date : 29/03/2025
रूद्रपुर 28 मार्च 2025 (सू0/वि0)- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सकार करने हेतु जागरूक करते हुए प्रर्वतन की कार्यवाही निरन्तर करने के निर्देश जिलाधिकरी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में नशामुक्त देवभूमि मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने जनपद के सभी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में ऐन्टी ड्रग्स कमेटी सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने ड्रग्स निरीक्षक को मेडिकल की दुकानों का जांच/निरीक्षण करने के निर्देश दिये साथ ही जिन दवाई की दुकानो में सीसीटीवी कैमरे नही लगाये पाये जाते है अथवा संचालित नही पाये जाते है, उन मेडिकल स्टोरो का लाईसेंस निरस्त करते हुए सीज करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा जो मेडिकल की दुकाने बिना लाईसेंस के अवैध संचालित हो रहे हो या बिना चिकित्सक के परामर्श के किसी को दवा देते है और प्रतिबन्धित दवाईयों को बेचने में लिप्त हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे से होने वाल दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि समाजसेवी/स्वयं सेवी सस्ंथाओं के सहयोग से नशे की रोकथाम हेतु कार्य किये जाये। उन्होने कहा कि बच्चों को छात्र जीवन से ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करें ताकि वे नशे से दूर रहें, इसके लिए शिक्षा विभाग आवश्यक योजना बना कर कार्य करें। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्वंयसेवी संस्थाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में बैनर, नुक्कड़ नाटक, काउंसलिंग, शोसल मीडिया आदि के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए ड्रग्स इस्पेक्टर को निरंतर नशे के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ड्रग्स इस्पेक्टर ने बताया कि जनपद में विगत 01 माह में संयुक्त टीम द्वारा 43 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। जिसमे अनियमितता मिलने पर 13 मेडिकल स्टोर के लाईसेंस निलम्बित, 02 मेडिक स्टोर के लाईसेंस निरस्त व 01 मेडिकल स्टोर सील किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में 184 एन्टी ड्रग्स कमेटी का गठन कर लिया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, वरिष्ठ ड्रग्स निरीक्षक नीरज कुमार आदि मौजूद थे व वर्चुअल के माध्यम से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुड़े थे।

—————————————————-
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar