District Magistrate Nitin Singh Bhadoria inspected the District Disaster Management Authority Office and Emergency Operations Center

रूद्रपुर 02 सितम्बर, 2025 सूचना।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कार्यालय एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आपदा कंट्रोल का निरीक्षण करते हुये जनपद अन्तर्गत नदियों के जलस्तर, जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत शिविरों में ठहराये गये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई तथा जनपद एवं पहाडी क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा से नदी नालों के जलस्तर की निगरानी रखते हुये 24ग7 सावधानी बरतते हुये जनपद की समस्त तहसीलों को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा जलभराव एवं बाढ के कारण उत्पन्न हो रहे खतरे के अनुसार समय रहते राहत बचाव कार्यो को सम्पन्न कर लिये जाये। उन्होंने लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए साथ ही एसडी आरएफ, एनडीआरएफ को भी तैनात रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आई0एम0डी0 की वेबसाईट से मौसम पूर्वानुमान की जानकारी ली तथा अन्य मौसम सम्बन्धी पोर्टल जैसे -Windy.com पर भी आगामी दिनों में मानसून/वर्षा का जायजा लिया गया।
निरीक्षण दौरान जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने जिलाधिकारी को मौसम, वर्षा व आपदा बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर आपदा प्रबन्धन विभाग की टीम मौजूद थी।
जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर।