District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru reviewed the relief work being given to the affected by heavy rains and waterlogging in the Disaster Control Room
रूद्रपुर 24 अक्टूबर 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने आज आपदा कन्ट्रोल रूम में आईआरसी से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि व जलभराव से प्रभावितों को दी जा रही राहत कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के लिए आवश्यकतानुसार टीम बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित कोई व्यक्ति राहत से वंछित न रह जाये इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि प्रभावित हुए लोगों को अहैतुक सहायता तत्काल प्रदान की जाए। उन्होने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जलभराव के कारण प्रभावित हुए आमजन के लिए भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें व भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि अतिवृष्टि के कारण जो सड़के, पुल आदि क्षतिग्रस्त हुए है उनका पुननिर्माण के कार्य में तेजी लायें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आपदा के दौरान जो भी विभागीय परिसम्पत्तियों की क्षति हुई है उनकी मरम्मत/निर्माण कार्यों में तेजी लाये। उन्होने नगर निकायों को निर्देश दिये है कि जल भराव होने के कारण जल जनित रोगों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, फाॅगिंग, ब्लीचिंग पाउडर, हाईपोक्लोराइड आदि का छिड़काव निरन्तर किया जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है कि प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा टीम के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये व आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, ओसी नरेश दुर्गापाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह आदि उपस्थित थे।
– – – – –