Close

District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal while speaking said that the media representative should also support the district administration in stopping the spread of Corona infection and spreading awareness

Publish Date : 30/03/2020
IMG_1709v

रूद्रपुर 29 मार्च,2020-  जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज पे्रसवार्ता करते हुये कहा मीडिया प्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की रोक-थाम व जागरूकता फैलाने में जिला प्रशासन का  साथ दे। उन्होने कहा इस संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टैनसिंग (समाजिक दूरी) बनाये रखना जरूरी है। उन्होने कहा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी सुविधाये मुहैया कराई जा रही है। जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिला प्रशासन के साथ साथ कई समाजिक संगठन, समाजिक संस्था इसके लिये आगे आ रहे है। उन्होने कहा पुलिस हेल्प लाईन नम्बर-112 पर खाने से सम्बन्धित जो काॅल आ रही है उन स्थानो में खाना भिजवाया जा रहा है। उन्होने कहा सभी राशन कार्ड धारको को शासन के निर्देशो के तहत तीन माह का राशन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा जिनके राशन कार्ड नही बने है उनका भी डाटा तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हे भी राशन उपलब्ध कराया जा सकें साथ ही पंजिकृत मजदूरोे के खाते में एक हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में राधास्वामी सत्संग (ब्यास) इस घडी में लोगो की मदद कर रहा है वहा रिलिव कैम्प बनाया गया है जहां रहने व खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा लाॅक डाउन के समय लोगों को आवश्यक खाद्य समाग्री घर-घर पहुचाने के लिये शहरी क्षेत्रों में एक हजार वाहन कार्य कर रहे है। जिसमेे छः सौ वाहन सब्जी, दो सौ वाहन दूध,दो सौ वाहन राशन मोबाइल किराना स्टोर संचालित है। उन्होने कहा ये व्यवस्था कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है।। जिलाधिकारी ने कहा नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के माध्यम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व अन्य किराने की दुकानों में समाजिक दूरी बनाये जाने हेतु गोले बनाये गये है। उन्होने कहा जो दुकानदार समान देते  समय नियमो का पालन नही करेगा उस दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि लोग समाजिक दूरी बनाये रखे। उन्होने कहा बजार में राशन की प्रयाप्त मात्रा है। उन्होने पे्रस प्रतिनिधियो से कहा जहां पर लोग भीड लगा रहे है वहा का वीडियो बनाकर उस जगह का नाम व वहा इकठ्ठा लोगो के नाम लिखकर भेजे ताकि सम्बन्धितो पर कानूनी कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारो पर कार्यवाही की जायेगी साथ ही जो दुकानदार खाने के समान का अधिक मात्रा में स्टाक कर रहे है उसकी भी चैकिंग की जायेगी।
इस आवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar