District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal took a meeting of officials of Education Department

रूद्रपुर 20 अपे्रल- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज शिक्षा विभाग के अधिकारियो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा लाॅक डाउन अवधि मे राजकीय विद्यालयो मे पढ रहे छात्र-छात्राओ के अध्ययन करने हेतु आॅनलाईन कक्षाओ को संचालित किया जाए। उन्होने कहा सभी राजकीय विद्यालयो के छात्र-छात्राओ को व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से जोडकर पाठन-पाठन सामग्री, रिकार्डिग लेक्चर के विडियो/आॅडियो, पीडीएफ के माध्यम से पुस्तके उपलब्ध कराने हेतु रणनिति तैयार की जाए ताकि लाॅकडाउन की अवधि मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को कोर्स से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डायट उधमसिंह नगर, अजीम पे्रमजी फाउन्डेशन, रूम-टू-रीड जैसी संस्थाओ का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने कहा इस कार्य मे शिक्षको को भी वाॅलिन्टयर के रूप मे प्रयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा छात्र-छात्राओ को पाठन सामग्री व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराते हुए उसकी प्रगति का भी आंकलन समय-समय पर किया जाए जिसके लाॅकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओ के अध्ययन मे किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न होने पाये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकरी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, डा0 गुन्जन अमरोही सहित डायट व अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office