Close

District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal today met with media persons during a press conference

Publish Date : 12/06/2020
IMG_2254v

रूद्रपुर 11 जून,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल आज एक पे्रस वार्ता में मीडिया बन्धुओं से हुये रूबरू। उन्होने सभी मीडिया कर्मी का आभार जताते हुये कहा कि मीडिया ने जिस प्रकार से कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु प्रचार-प्रसार दुरस्त क्षेत्रों तक आम लोगों को जागरूक किया वह एक सराहनीय कार्य है। उन्होने मीडिया बन्धुओं से अपील की है कि हम सभी मिलकर एक मुहिम चलाये कि ’’हम होगें कामयाब’’ की थीम पर आगे भी लोगों को इसी प्रकार जागरूक करेगें। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये दो गज की दूरी एवं मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होने आम लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य व समय समय पर सेनेटाइज एवं अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से इस संक्रमण से बचा जा सकता है इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय ही जागरूक होना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद में जो 80 प्रतिशत से अधिक लोगों की दिनचर्या सुरू हुई है वह सभी के प्रयासो से सम्भव हुआ है। उन्होने सभी से अपील की है कि मास्क के माध्यम से नांक व मुंह को अच्छी तरह से ढके व अपना स्वंय का ध्यान रखे। उन्होने कहा कि मास्क नही पहनने पर दण्डित किया जायेगा। उन्होने कहा कि आज सभी देश के डाक्टर व वैज्ञानिक कोरोना की दवाई की खोज करने में लगें। उन्होने उम्मीद जतायी है कि कुछ समय में कोविड-19 संक्रमण की दवाई मिल सकती है। उन्होने छोटे बढे व्यवसायिक प्रतिष्ठानो, रेडी, ठेली वालो से भी अपील की है कि वे ग्राहको को मास्क व दो गज की दूरी की अहमियत से लोगों को समझाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल व विभिन्न इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।